फास्ट फूड छोड़ हरी सब्जियों का करें सेवन : गोयल

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोटरी क्लब सिटी की ओर से आयोजित सिविल रोड पर स्थित जिला रेडक्रास सोसायटी

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 08:07 PM (IST)
फास्ट फूड छोड़ हरी सब्जियों का करें सेवन : गोयल

जागरण संवाददाता, रोहतक :

रोटरी क्लब सिटी की ओर से आयोजित सिविल रोड पर स्थित जिला रेडक्रास सोसायटी भवन में स्वच्छ रक्तदान शिविर डॉक्टर टीम के द्वारा लगाया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी उद्योगपति मनमोहन गोयल, क्लब के प्रधान सतीश बाबू गोयल, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव देवेंद्र चहल ने शिविर का उद्घाटन किया। मंच का संचालन क्लब के सचिव संदीप महेन्द्रु ने किया। शिविर में रोटरी क्लब सिटी के काफी सदस्य मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया शिविर में युवाओं के साथ आठ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मुख्यातिथि ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से किसी की भी ¨जदगी बचती है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। रक्त केवल मनुष्य के शरीर में ही बनता है और दूसरे मनुष्य के शरीर में ही काम आता है। अभी तक रक्त बनाना अंसभव है। हमे फास्ट फूड छोड़कर हरी सब्जियां व फलों का सेवन करना चाहिए जिससे कि हमारे शरीर में रक्त का संचार निरंतर होता रहे। इससे शरीर व स्वस्थ ठीक रहता है हम अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ रक्तदान कर सके।

इस अवसर पर सतीश बाबू गोयल, संदीप महेन्द्रु, अनिल तायल, अजय गुप्ता, रितेश ¨सहपुरिया, संजीव पांडे, राजीव जैन, मुकेश गेरा, राकेश गोयल, सुरेश गुप्ता, शेखर बत्तरा, संजीव धमीजा, नरेश गोयल, धर्मेन्द्र गुलाटी, आशुतोष गुप्ता, राजकुमार मोर व क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। सोनिया, आयुषी, शांति, मंजू, मधु, पूनम, नैना, भावना, निगम आदि महिलाओं ने रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी