स्कूल में दिखी लोकतंत्र की झलक

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्कूली बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली और प्रजातंत्र की ताकत से रूबरू करान

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 07:04 PM (IST)
स्कूल में दिखी लोकतंत्र की झलक

जागरण संवाददाता, रोहतक :

स्कूली बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली और प्रजातंत्र की ताकत से रूबरू कराने के उद्देश्य से गऊकर्ण रोड़ स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में मतदान के जरिए हेड ब्वॉय के रूप दीपांशु अत्री और हेड गर्ल के लिए छात्रा प्रिया का चयन हुआ। ट्यूलिप हाउस की प्रिया ने 113 मत हासिल कर रोज हाउस की प्रतिद्वंद्वी छात्रा एकता को तीन मतों के अंतर से हराया। वहीं सन लावर के दीपांशु अत्री ने 116 मतों के साथ टयूलिप हाउस के दीपक पर चार मतों से जीत दर्ज की। समाज सेवी संजय शर्मा और वकालत के विद्यार्थी अनुज बत्रा ने विजेताओं के नाम घोषित कर उन्हें नेतृत्व अंकित पट्टिकाएं पहनाई।

स्कूल के निदेशक राजेश आर्य ने बताया कि मतदान में दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया तीन घंटे तक चली। इस दौरान अपने-अपने हाउस के उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी, कैंपेन करते स्कूली बच्चे पूरी तरह नेता के चुनाव में नैतिक और जिम्मेदारीपूर्ण भागीदारी का आभास करा रहे थे। अतिथियों ने दीपांशु अत्री और प्रिया की हाउस प्रमुख शिक्षिका शर्मिष्ठा और मंजू बब्बर को ट्राफी भेंट की। चुनाव संयोजक बसंत कौर और प्राचार्या कुसुम आर्य ने विजेता विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वह नेतृत्व धर्म का पालन करते हुए एक आदर्श नेता की छवि प्रदर्शित करें।

chat bot
आपका साथी