मतदाता सूची को लेकर मांगी आपत्तियां

जासं, रोहतक : राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के वार्डों की मतदाता सूची के संश

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 01:01 AM (IST)
मतदाता सूची को लेकर मांगी आपत्तियां

जासं, रोहतक : राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के वार्डों की मतदाता सूची के संशोधन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा और 29 जुलाई को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया कि हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला की विभिन्न ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के वार्डों की मतदाता सूचियों का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 जून को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा और 4 जुलाई तक आपत्ति व दावे किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई तक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। इसके बाद 14 जुलाई तक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ अपील की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्राप्त अपीलों का 22 जुलाई तक निपटारा किया जाएगा और 29 जुलाई को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी