जिले के 17 हेडकांस्टेबल बने एएसआइ

रोहतक : जिला पुलिस के 17 हेड कांस्टेबल को पदोन्नति देकर एएसआइ बनाया गया है। हाल ही में इन हेड कांस्

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 02:13 AM (IST)
जिले के 17 हेडकांस्टेबल बने एएसआइ

रोहतक : जिला पुलिस के 17 हेड कांस्टेबल को पदोन्नति देकर एएसआइ बनाया गया है। हाल ही में इन हेड कांस्टेबल की पंचकुला में परीक्षा हुई थी। उसके बाद मेरिट लगाई गई। इस मेरिट में जिले के 17 कांस्टेबलों के नाम आए हैं। जल्द ही इन सभी कांस्टेबलों को स्टार लग जाएंगे।

एसपी शशांक आनंद की तरफ से जारी हुए आदेश के अनुसार, हेड कांस्टेबल से एएसआइ बनने वालों में श्रीकृष्ण, ओम¨सह, सुखबीर ¨सह, भूप¨सह, हरेन्द्र, अनिल कुमार, उधम¨सह, बिजेन्द्र ¨सह, सतीश कुमार, रामनिवास, रामकुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, प्रवीन कुमार, जितेन्द्र ¨सह और संजीत कुमार को एएसआइ के पद पर पदोन्नत किया गया है। बता दें कि एसपी शशांक आनंद ने ही उक्त सभी हेड कांस्टेबल को परीक्षा देने से पूर्व कुछ टिप्स दिए थे। जिसके बाद उक्त हेड कांस्टेबलों ने सफलता हासिल की है।

chat bot
आपका साथी