मुआवजे के लिए अधिकारियों से मिलेगा एसोसिएशन

जागरण संवाददाता, रोहतक : तिलियार पर्यटक केंद्र के सामने स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन के

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 02:11 AM (IST)
मुआवजे के लिए अधिकारियों से मिलेगा एसोसिएशन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

तिलियार पर्यटक केंद्र के सामने स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान उनकी दुकानों को पूर्णत क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सर्वे कर बहुत जल्दी आर्थिक मुआवजा उन्हें दे दिया जबकि बाकि मुआवजा अभी देना बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक मार्केट के तीन दावेदारों को अंतरिम मुआवजा नहीं मिला है।

दुकानदारों ने कहा कि जो नुकसान हुआ वह सबके सामने है तथा उसका सर्वे अधिकारी कर चुके हैं। सभी दुकानदार आंदोलन के बाद से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतरिम मुआवजे व सुरक्षा के लिए जल्द ही जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलकर मुआवजा देने की मांग की जाएगी। दुकानदारों ने बताया कि वे कई बार सह आयुक्त से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस अवसर पर संगीता कुमारी, पायल, सुनीता, वर्षा, भारत भूषण, राजकुमार, गौरव, नीतिन कुमार, निखिल कुमार, प्रमोद कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत, तरुण कुमार आदि दुकानदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी