अगले तीन दिन फिर से बढ़ेगा रिकार्ड तापमान, फिर गिरावट होगी

जागरण संवाददाता, रोहतक गर्मी से बेहाल लोगों को अभी तीन दिन फिर से बढ़ता हुआ तापमान परेशान करेगा। द

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
अगले तीन दिन फिर से बढ़ेगा रिकार्ड तापमान, फिर गिरावट होगी

जागरण संवाददाता, रोहतक

गर्मी से बेहाल लोगों को अभी तीन दिन फिर से बढ़ता हुआ तापमान परेशान करेगा। दरअसल, मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान लगाया कि शनिवार से अगले तीन दिनों के अंदर रिकार्ड स्तर पर तापमान बढ़ेगा। संभावना जताई है कि एक और दो मई में अभी तक सबसे अधिक गर्म दिन रह सकता है। इन दोनों ही दिनों के दौरान तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

एचएयू के कृषि एवं मौसम विज्ञान विभाग ने दो मई तक के तापमान में पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 30 मई तक धूलभरी हवाएं व लू चलेंगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, जबकि एक मई की रात्रि या फिर दो मई को आसमान में आंशिक बादल के अलावा छिटपुट कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि राहतभरी बात यह है कि दो मई के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी। आठ मई तक तापमान फिलहाल बढ़ता और घटता रहेगा।

-दस दिनों का यह रहेगा संभावित तापमान

29 अप्रैल - 42

30 अप्रैल - 43

1 मई - 44

2 मई - 45

3 मई - 40

4 मई - 41

5 मई - 39

6 मई - 39

7 मई - 40

8 मई - 41

नोट : यह तापमान डिग्री सेल्सियस में है।

chat bot
आपका साथी