बिजली कर्मचारियों की अहम बैठक तीन को

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रदेश की 23 सब डिवीजनों का निजीकरण करने के विरोध में गठित ज्वाइंट एक्शन कम

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
बिजली कर्मचारियों की अहम बैठक तीन को

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रदेश की 23 सब डिवीजनों का निजीकरण करने के विरोध में गठित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर चल रहा क्रमिक अनशन शुक्रवार को 12वें दिन में प्रवेश कर गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को सब डिवीजन नम्बर एक में ऋषिपाल, मनोज, रमेश कुमार, भूपेंद्र हुड्डा को कर्मवीर सिवाच, प्रभुदयाल, र¨वद्र सैनी, जितेंद्र, बलराज ¨सधु, विजय हुड्डा व सुमेर वशिष्ठ ने फूल मालाएं पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया। इसी तरह सब डिवीजन नं. दो में जोगेंद्र मोर, नवीन, विकास कुमार, प्रवीन कुमार गर्ग को रविंद्र सैनी, राजीव कुमार, सुंदरलाल ने फूल मालाएं पहनाकर अनशन पर बैठाया।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेता बिजेंद्र बैनीवाल ने कहा कि 23 सब डिवीजनों को किसी भी सूरत में प्राइवेट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन को और तीखा करने के लिए आगामी तीन मई को रोहतक में डबल फाटक के नजदीक अधिकारी विश्राम गृह में कमेटी का शीर्ष नेतृत्व ने सभी संगठनों के पूरे सर्कलों के पदाधिकारियों की प्रात: 10 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश सरकार के विरोध के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन शाम तीन बजे भी ज्वाइंट एक्शन कमेटी की एक बैठक बहादुरगढ़ में भी होगी।

क्रमिक अनशन पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान जोगेंद्र बल्हारा और प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र धनखड़ पहुंचे तथा उन्होंने कमेटी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विद्युत विभाग की इन 23 सब डिवीजनों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश सैनी, सुन्दरलाल, अनुज कुंडू, प्रशांत, धर्मेद्र, मन¨वद्र, देवीराम, प्रमित कुमार, प्रताप ¨सह रावत, संदीप जांगड़ा, सुनील कुमार, राकेश, भूपेंद्र, रामनिवास, रणवीर धनखड़, धर्मराज कुंडू, संजय डोगरा, मंगलसेन, अशोक गुलाटी, सुनील जेई, सुदेश कुमारी, दर्शना देवी, प्रतिमा देवी, बबली देवी, गीता कुमारी, अमरदीप हुड्डा, प्रकाशी देवी, रेणु आदि कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी