क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी व सेंटपाल स्कूल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्कूल स्पोर्टस प्रमोशन फाउंडेशन की ओर से डीपीएस स्कूल के मैदान में चल रह

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:00 AM (IST)
क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी व सेंटपाल स्कूल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्कूल स्पोर्टस प्रमोशन फाउंडेशन की ओर से डीपीएस स्कूल के मैदान में चल रहे अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शुक्रवार को अहम मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक राजीव अत्री ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पहला मुकाबला अपेक्स स्कूल व सेंट पाल भारती स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अपेक्स स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में मात्र 53 रन बनाकर ढेर हो गई। सेंट पाल स्कूल की ओर से पंकज ने सात रन देकर चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट पाल स्कूल की टीम ने मात्र 3.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर जीत अपनी झोली में डाल ली। सेंट पाल की ओर से मंदीप ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 41 रन बनाए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के कारण पंकज व मंदीप को संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में डीएवी व सेंट मैरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम आमने-सामने रही। डीएवी स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सेंट मैरी स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए सेंट मैरी स्कूल की टीम डीएवी स्कूल के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी और मात्र 25 रनों पर ढेर हो गई। डीएवी स्कूल की ओर नियाज मोहम्मद ने तीन रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी स्कूल की टीम ने मात्र 2.2 ओवरों में ही 26 रन बनाकर मैच जीत लिया। घातक गेंदबाजी के चलते डीएवी स्कूल के नियाज मोहम्मद को मैन आफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, राजीव अत्री, गौरव पंडित, अशोक कुमार, सचिन पंवार, सुशील शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी