डॉ. दिनेश को मिला बेस्ट पोस्टर पुरस्कार

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फोरेंसिक विभाग

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 01:39 AM (IST)
डॉ. दिनेश को मिला बेस्ट पोस्टर पुरस्कार

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फोरेंसिक विभाग के डॉ. दिनेश छिल्लर को बेस्ट पोस्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. दिनेश को हैदराबाद में आइएएमएलइ-2016 द्वारा 29 से 31 जनवरी तक आयोजित की गई सातवीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन लीगल मेडिसन, मेडिकल नेगलीजेंस एवं लीटीगेशन एंड फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में मौजूदा रुझान, फोरेंसिक मेडिसन में यह पुरस्कार मिला है। डॉ. दिनेश की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. ओपी कालरा, कुलसचिव डॉ. सरला हुड्डा, निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता, फोरेंसिक विभागाध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के मेडिको लीगल एडवाइजर डॉ. एसके धत्तरवाल ने डॉ. दिनेश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने संस्थान का नाम रोशन किया है।

डॉ. दिनेश छिल्लर ने बताया कि आइएएमएलई-2016 द्वारा आयोजित कांफ्रेंस मे उन्होंने अपना पेपर आकस्मिक संयुक्ताक्षर गला घोंटने के मामले श्रृंखला विषय पर प्रस्तुत किया था, जिसे कांफ्रेंस मे काफी सराहा गया और बेस्टपोस्टर के अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. दिनेश ने बताया कि उन्होंने अपने इस पोस्टर मे बताया था कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान है और कटाई के मौसम मे अक्सर थ्रेसर पर काम करते हुए चोट लगने के केस आते हैं, जिसमें हाथ-पैर की चोट लग कर आना या महिलाओं का दुप्पट्टा उलझ कर गला दब जाना जैसे केस शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पोस्टर के माध्यम से दो केस प्रस्तुत किए, जिसमें महिला की चुन्नी थ्रेसर की बैल्ट मे उलझने के कारण मृत्यु हुई थी। पोस्टर के माध्यम से थ्रेसर के मॉडल को बदलाव के सुझाव दिए गए, इसके साथ ही बताया गया कि बैल्ट कवर होनी चाहिए ताकि कपड़ों के खुले किनारों को बचाया जा सके व थ्रेसर के प्रयोग के लिए पूरी ट्रे¨नग व जागरुकता होनी चाहिए। कांफ्रेंस मे फोरेंसिक विभागाध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के मेडिको लीगल एडवाईजर डॉ. एसके धत्तरवाल ने जहां डॉ. जेके चौबे मेमोरियल ओरेशन मे सत्र की अध्यक्षता की वहीं दो पेपर चेयर प्रस्तुत किए। डॉ. जितेंद्र जाखड़ ने क्लीनिकल फोरेंसिक मेडिसन मे सत्र की अध्यक्षता की। डॉ. जितेंद्र जाखड़ ने बताया कि कांफ्रेंस मे डॉ. एसके धतरवाल के दिशा-निर्देशन में डॉ. पंकज छिक्कारा, डॉ. कुनाल खन्ना, डॉ. तरुण डागर, डॉ. जय प्रकाश सोनी, डॉ. विनसैंट मैरी, डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. अविनाश कुमार ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी