राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज का रहेगा चक्का जाम : दलबीर नेहरा

फोटो संख्या : 4 जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्र सरकार द्वारा नए रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:22 PM (IST)
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज का रहेगा चक्का जाम : दलबीर नेहरा

फोटो संख्या : 4

जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्र सरकार द्वारा नए रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल लाने व सरकारी विभागों का निजीकरण करने के विरोध में पूरे देश में परिवहन समितियां दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगी, जिसके दौरान प्रदेश में रोडवेज का पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा। हड़ताल की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बात हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता सरबत पूनिया व दलबीर नेहरा ने कही। वह रविवार को एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए तीन जीप जत्थे शुरू किए गए हैं, जो 23 अगस्त से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का चक्कर लगाकर 29 अगस्त को वापिस लौट चुके है। जीप जत्थों ने प्रदेश के सभी डिपो व सब डिपो में जाकर जनसभाएं की और कर्मचारियों को बिना किसी भय के हड़ताल में शामिल होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दो सितंबर को किसी भी डिपो से बस नहीं चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की निजी कंपनियों से बस व चालक अनुबंध पर लेने की नीति ने इस समय कर्मचारियों के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया है। कर्मचारी समझ चुके है कि सरकार विभागों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा, जिसे कर्मचारी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की हितैषी है तो निजी हाथों में सौंपने की बजाय रोडवेज के बेड़े में दस हजारों बसों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द नियमित भर्ती की जाए, कर्मचारियों क रूके हुए एसीपी व एरियर दिए जाएं। अगर सरकार से समय रहते उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो वह दो सितंबर को पूर्ण रूप से हड़ताल कर रोडवेज का चक्का जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर उनके साथ अनूप ¨सह सहरावत, धर्मबीर हुड्डा, जगमोहन आंतिल, जगतार ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी