इनर व्हील क्लब ने किया स्कूल परिसर में पौधरोपण

जागरण संवाददाता, रोहतक : इनर व्हील क्लब की ओर से स्कोलर रोजरी स्कूल में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 08:00 PM (IST)
इनर व्हील क्लब ने किया स्कूल परिसर में पौधरोपण

जागरण संवाददाता, रोहतक : इनर व्हील क्लब की ओर से स्कोलर रोजरी स्कूल में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने तीस पौधे स्कूल परिसर में लगाए और बच्चों ने उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित “च्चों को संबोधित करते हुए क्लब की प्रधान नीलम बधवार ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पौधे पर्यावरण को स्च्च्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, वहीं कई प्रकार की औषधियां भी पेड़ों से प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें “च्चों ने हरियाली को लेकर चित्र तैयार किए। उन्होंने वृक्षों को कटने से बचाने के लिए लोगों से अपील भी की। वहीं क्लब के सदस्यों ने “च्चों की चित्रकला को काफी सराहा। इस अवसर पर प्रीति गुगनानी, डॉ. कपिला गुप्ता, मृदुल जैन, नीरू टूटेजा, कविता जैन, रेनू जैन, उमा शर्मा, आरती अरोड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी