पूरे मानसून चलेगा पेड लगाओ धरा बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर को हरा भरा बनाने के लिए अखिल भारतीय जन अधिकार मंच द्वारा पौधरोपण कार्यक

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 12:46 AM (IST)
पूरे मानसून चलेगा पेड लगाओ धरा बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर को हरा भरा बनाने के लिए अखिल भारतीय जन अधिकार मंच द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम की मेयर रेणु डाबला, नगर पार्षद अनिता मिगलानी, अखिल भारतीय जन अधिकार मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत, प्रधान महासचिव ललित मोहन सैनी, शोरी क्लॉथ मार्किट के प्रधान गुलशन ईश्पुनियानी ने वार्ड नं. चार के पार्क में पहुंचे और लोगों को पौधे वितरित किए। बतौर मुख्यातिथि मेयर रेणु डाबला ने कहा कि जिला को हरा भरा बनाने के लिए मानसून के आगमन के साथ ही मंच ने हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए जो कार्य शुरू किया हैं वो सराहनीय हैं। नगर पार्षद अनिता मिगलानी ने कहा कि हर वार्ड वाइज पौधरोपण कार्यक्रम चलाएं ताकि आने वाले समय में राहगीरों को ठंडी हवा व छांव मिले। पदाधिकारियों ने त्रिवेणी (बड़, पीपल एवं नीम), अमरूद, एलस्टोनिया, बोतल पाम इत्यादि पौधे लगा कर सिचांई भी क ।

शोरी मार्केट के प्रधान गुलशन इशपुनियानी ने कहा कि हमे पर्यावरण को संजोकर रखना होगा ताकि उत्तराखंड जैसी त्रादसी दोबारा ना हो। उन्होंने कहा कि हमे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए सभ्य व विकसित देश बनाने मे सहयोग करना चाहिए और अपने जीवन मे कम से कम एक पोधा लगाकर उसकी देखभाल करें व कागज का दुरूपयोग न करे ताकि कम से कम पेड कटे और आने वाली पीढी हम पर गर्व करे। इस अवसर पर आजाद डाबला, आशा देवी, उमेद शास्त्री, पवन जोगी, संदीप जोगी, सुदेश देवी, सरबती देवी, रोशनी देवी, भतेरी देवी, कृष्ण डाबला, बल्लू जोगी, पं. सतबीर, पं. राजबीर, दलबीर, भरपाई, दर्शना, फूल ¨सह, दीपक कवातड़ा, असीम ¨सधवानी, राजू मादनपौत्रा, पंकज मिगलानी, सोमनाथ सचदेवा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी