गुरुद्वारे में रक्तदान, 35 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर अभियान का दसवां शिविर शहीदों के सरताज पंचम पातशाह

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:58 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:58 AM (IST)
गुरुद्वारे में रक्तदान, 35 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्राउड टू बी ए ब्लड डोनर अभियान का दसवां शिविर शहीदों के सरताज पंचम पातशाह साहब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के 410वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा बंगला साहब में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुबाणी के साथ हुआ।

शिविर में मुख्य अतिथि महमंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज थे और अध्यक्षता अवतार सिह कोचर डोली ने की।

अभियान के संयोजक मंजुल पालीवाल ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआइएमएस की टीम ने जिला रेडक्रास सोसाइटी की सहायता से 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया। अभियान का अगला शिविर 23 मई को रेडक्रॉस भवन में मिशन हेलमेट का रहेगा। शिविर में आरएसओ रूबी चावला ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को आरएसओ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश लूंबा टीनू, सोम मलिक जिलाध्यक्ष हरियाणा व्यापार मंडल, राकेश सचदेवा, राजू चिटकारा, मंजुल पालीवाल आदि ने रक्तदाताओं को बैज व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी कपिल पुरी महाराज ने कहा कि रक्तदान से बेहतर दूसरा दान नहीं नहीं हो सकता है। इसमें रक्तदान करने वाले को नहीं पता होता कि उसका रक्त किसको दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. रमा, रूबी सरदार, सुंदर जेटली, डॉ. कपिल कौशिक, आरएसओ बॉबी सरदार, हैपी जांगड़ा, योगाचार्य जोगेंद्र शास्त्री, जगमोहन ¨सह, राम¨सह नरूला, पवनदीप ¨सह, मनजीत ¨सह सिडाना, डॉ. कपिल कौशिक, कृष्णलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी