ढासा बार्डर ने यूके स्पो‌र्ट्स को हराया

जागरण संवाददाता, रोहतक : राष्ट्रीय जीडी गोयंका ड्यूस क्रिकेट कप अंडर-14 का रंगारंग आगाज जीडी गोयंका

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST)
ढासा बार्डर ने यूके स्पो‌र्ट्स को हराया

जागरण संवाददाता, रोहतक : राष्ट्रीय जीडी गोयंका ड्यूस क्रिकेट कप अंडर-14 का रंगारंग आगाज जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इसमें विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व हरियाणा के पूर्व गेंदबाज राजेंद्र गोयल ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर व टॉस उछालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के दौरान दिन का पहला मुकाबला ढासा बार्डर हरियाणा व यूके स्पो‌र्ट्स क्लब फरीदाबाद के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ढासा बार्डर हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित तीस ओवरों में 229 रनों का लक्ष्य बनाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूके स्पो‌र्ट्स क्लब फरीदाबाद की पूरी टीम 28 ओवरों में मात्र 161 रनों पर ढेर हो गई। ढासा बार्डर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरमन ने छह विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ढासा बार्डर टीम के खिलाड़ी हरमन को मैन आफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 32 टीम भाग ले रही हैं जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के दल शामिल हैं। इसके साथ ही गौतम गंभीर, इशांत शर्मा व वीरेंद्र सहवाग की क्रिकेट अकादमियों की टीमें भी भाग ले रही हैं। 10 मई तक चलने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न स्लाट्स से चुनी गई टीम अगले दौर में पहुंचेगी और 10 मई को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये नगद व द्वितीय विजेता को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी