12 वर्षीय छात्रा पाजिटिव, स्कूल से लिए 282 सैंपल

कोरोना संक्रमण के मामले अब फिर से सामने आने शुरु हो गए हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण का मामला आया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:42 PM (IST)
12 वर्षीय छात्रा पाजिटिव, स्कूल से लिए 282 सैंपल
12 वर्षीय छात्रा पाजिटिव, स्कूल से लिए 282 सैंपल

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण के मामले अब फिर से सामने आने शुरु हो गए हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण का मामला आया। खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर गोकर्ण यूपीएसची पर पहुंची छात्रा की जांच हुई तो कोरोना पाजिटिव पाई गई। छात्रा संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके स्कूल में पहुंची व वहां पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों के 282 सैंपल लिए गए। छात्रा का पाजिटिव आना चिता का विषय माना जा रहा है।

-1273 सैंपल की हुई जांच

कोरोना संक्रमण की ²ष्टि से कोविड-19 के 1273 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक सैंपल पाजिटिव पाया गया है, जबकि 650 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.78 फीसद व रिकवरी दर 97.72 फीसद हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 41 हजार 182 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25901 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 14 हजार 630 सैंपल निगेटिव पाये गए। जिले में इस समय कोविड-19 के 3 एक्टिव केस हैं।

-जिले में लग चुकी साढे नौ लाख वैक्सीन डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 950290 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24826 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15484 डोज, 18 से 44 आयु वर्ग में 517208 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 212820 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 179952 डोज लगाई गई। कोविशिल्ड की 4415 व को-वैक्सीन की 917 डोज लगाई गई।

---------

विक्रम बनेटा

chat bot
आपका साथी