प्रतिम व कर्मजीत ने किया देश का नाम रोशन

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 06:38 PM (IST)
प्रतिम व कर्मजीत ने किया देश का नाम रोशन

रोहतक : विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में मेहर सिंह अखाड़े के चार पहलवानों ने भाग लिया। जिसमें दो पहलवानों ने कांस्य पदक जीते। अखाड़े के प्रवक्ता अमरजीत कोच ने बताया कि स्लोवाकिया के सरीना में 15 से 20 जुलाई को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मेहर सिंह अखाड़े के पहलवान प्रीतम व कर्मजीत ने कांस्य पदक जीतकर भारत देश व अपने अखाड़े का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतिम पहले भी एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं व कर्मजीत भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। अन्य दो पहलवान जसबीर व दिनेश खेड़ी ने भी अच्छी कुश्ती की परंतु सेमीफाइनल में आकर पराजित हो गए। पहलवानों के अखाड़े पहुंचने पर गुरु मेहर सिंह पहलवान, कोच रणबीर ढाका, रवि कोच, अमरजीत कोच, ब्रह्माचारी कोच, एसआई लीला, बलजीत, बलवान पहलवान आदि ने पदक जीतने की बधाई दी। सभी ने पहलवानों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी