कोरोना संक्रमित 106 मरीज हुए ठीक, भाजपा नेता के परिवार सहित 31 नए आएं

जिला में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 31 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उनकी पत्नी व पुत्रवधु के अलावा दो साल का मासूम बच्चा छात्र दुकानदार गृहणी व इलेक्ट्रीशिनय के अलावा श्रमिक शामिल हैं। एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई क्योंकि कोरेाना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करना चुनौतीभरा कार्य है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेसिग में जुट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 12:08 AM (IST)
कोरोना संक्रमित 106 मरीज हुए ठीक, भाजपा नेता के परिवार सहित 31 नए आएं
कोरोना संक्रमित 106 मरीज हुए ठीक, भाजपा नेता के परिवार सहित 31 नए आएं

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जिला में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 31 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, उनकी पत्नी व पुत्रवधु के अलावा दो साल का मासूम बच्चा, छात्र, दुकानदार, गृहणी व इलेक्ट्रीशिनय के अलावा श्रमिक शामिल हैं। एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई क्योंकि कोरेाना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करना चुनौतीभरा कार्य है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेसिग में जुट गया है। इसके साथ एक अच्छी खबर भी है। जिला में एक दिन में 106 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए, जिनको स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है। जिला में अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 458 व ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 252 पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 275 से घटकर 200 पहुंच गई। भाजपा नेता शिक्षण संस्थान के प्रधान के अलावा एक स्कूल के पदाधिकारी भी हैं। उधर, जिला उपायुक्त ने डीएलएफ कालोनी और घिलौड़ कलां गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया है। यहां-यहां मिले कोरोना संक्रमित

- ग्रीन रोड स्थित शक्ति नगर निवासी 65 वर्षीय भाजपा नेता एवं अधिवक्ता, उनकी 58 वर्षीय अधिवक्ता पत्नी और 30 वर्षीय अधिवक्ता बहू

- खरावड़ गांव के रेलवे रोड निवासी 16 वर्षीय छात्रा

- गांधी कैंप में कथूरिया आटा चक्की के समीप निवासी 35 व 45 वर्षीय दो दुकानदार

- शिवाजी कालोनी स्थित शिव मंदिर के समीप रहने वाले व नोएडा में जॉब कर रहे 24 वर्षीय युवक

- बड़ा बाजार निवासी व बिजनेस करने वाली 29 वर्षीय महिला

- जींद बाईपास के निकल नेहरु कालोनी निवासी व 39 वर्षीय सरकारी टीचर

- इस्माइला गांव निवासी व प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाले 37 वर्षीय कर्मचारी

- डीएलएफ कालोनी में गुरुद्वारे के समीप स्थित एक ही घर से 65 वर्षीय गृहणी

- 43 वर्षीय दुकानदार और 13 साल की किशोरी

- ओल्ड आइटीआइ के समीप जगदीश कालोनी निवासी 19 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन

- 40 वर्षीय लेबर और 40 वर्षीय गृहणी

- महाबीर कालोनी में 24 वर्षीय दुकानदार, दो साल के मासूम बच्चे

- गुलाब रेवड़ी चौक के समीप कायस्थान मोहल्ला निवासी व 22 वर्षीय गारमेंट्स शॉप संचालक

- सुनारिया चौक के समीप हरी सिंह कालोनी निवासी व दिल्ली में प्राइवेट जॉब करने वाले 28 वर्षीय कर्मचारी

- विजय नगर निवासी 46 वर्षीय दुकानदार

- सिविल रोड स्थित सलारा मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय गारमेंट शॉप संचालक और 36 वर्षीय गृहणी

- प्रजापति धर्मशाला के समीप सलारा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय लेबर और 20 वर्षीय छात्रा

- कलानौर में 65 वर्षीय गृहणी

- आर्य नगर निवासी 48 वर्षीय श्रमिक

- सांपला के कारोर गांव निवासी 26 वर्षीय लैब टेक्नीशियन

- रेलवे कालोनी निवासी 16 और 11 वर्ष के दो छात्र

- सलारा मोहल्ला निवासी 45 साल की गृहणी वर्जन जिला में एक दिन में 31 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश कर सैंपलिग शुरू कर दी है। रिकवरी दर में काफी इजाफा हुआ है। एक दिन में 75 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए, जिनको घर भेज दिया गया है।

डा. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक। 18 दिन में कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौटे सीनियर प्रोफेसर डा. ध्रुव चौधरी का स्टाफ ने फूल देकर स्वागत किया

फोटो नंबर 20

रोहतक :

पीजीआइएमएस के प्लमोनरी क्रिटीकल केयर डिपार्टमेंट के एचओडी व कोविड 19 के स्टेट नोडल अधिकारी सीनियर प्रोफेसर डा. ध्रुव चौधरी ने कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद 18 दिन में कोरोना को मात दे दी। उनकी सैंपल रिपो‌र्ट्स निगेटिव आने के बाद सोमवार से दोबारा कोविड 19 की लड़ाई में अहम भूमिका अदा करने के लिए ड्यूटी ज्वाइन कर ली। पीसीसीएम विभाग में सुबह 10 बजे पहुंचते ही डिपार्टमेंट में स्टाफ मेंबर्स ने उन्हें फूलों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एचओडी डा. ध्रुव चौधरी ने स्टाफ मेंबर्स को आश्वस्त किया कोरोना की लड़ाई अब फिर से पूरे हिम्मत के साथ लड़ी जाएगी। उन्होंने सभी को सावधानी बरतने की भी सलाह दी।

chat bot
आपका साथी