बहरीन में पदक जीतने वाले लक्षित पहुंचे गांव, हुआ स्वागत

बहरीन में देश के लिए दो पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ी लक्षित शनिवार को अपने गांव खिजूरी पहुंचे। यहां ग्रामीणों व मौजिज लोगों की ओर से उनको सम्मानित किया गया। बहरीन में आयोजित चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में उन्होंने गोला फेंक और भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Dec 2021 08:11 PM (IST)
बहरीन में पदक जीतने वाले लक्षित पहुंचे गांव, हुआ स्वागत
बहरीन में पदक जीतने वाले लक्षित पहुंचे गांव, हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बहरीन में देश के लिए दो पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ी लक्षित शनिवार को अपने गांव खिजूरी पहुंचे। यहां ग्रामीणों व मौजिज लोगों की ओर से उनको सम्मानित किया गया। बहरीन में आयोजित चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में उन्होंने गोला फेंक और भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं।

लगातार दो दिन जीते पदक: लक्षित ने बहरीन में चल रही प्रतियोगिता में लगातार दो दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते थे। तीन दिसंबर को लक्षित ने भाला फेंक में कांस्य पदक जीता था तथा चार दिसंबर को बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस पैरा खिलाड़ी ने गोला फेंक में भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। लक्षित ने 6.90 मीटर दूर गोला फेंककर और 17.95 मीटर दूर भाला फेंककर यह उपलब्धियां हासिल की थी।

लक्षित ने एफ 54 कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में दो कांस्य पदक जीतकर अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की है। बहरीन पहुंचने के बाद उनकी दिव्यांग कैटेगरी का निर्धारण किया गया था। इसमें एफ 54 वर्ग में उन्हें भाला और गोला फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेने का अवसर मिला। आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र लक्षित को करीब तीन साल पूर्व हुए एक हादसे ने व्हील चेयर पर पहुंचा दिया था।

लक्षित मोटरसाइकिल पर से गिर गए थे जिसके कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह अब अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते। लक्षित ने इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी हार नहीं मानी तथा हौसले के साथ नए जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर लक्षित के गुरु टेकचंद, रगबीर नंबरदार, सुरेश सचिव, मास्टर वेदप्रकाश, शीशपाल, रामबीर यादव, मुकेश पूर्व सरपंच, उमेश कुमार, नवल, बिशंबर दयाल, उदय सिंह, अमित, रामअवता यादव, सुनील, पैरा एथलीट पूजा यादव, शर्मिला, प्रमिला व प्रवीण आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी