आइजीयू में दाखिले के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में नाए सत्र के विभिन्न पाठ्यक्र में दाखिलों के लिए 26 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:36 AM (IST)
आइजीयू में दाखिले के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
आइजीयू में दाखिले के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में नए सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिलों के लिए 26 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन में प्राप्त रैंक के आधार पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में बीटेक के दाखिलों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार तीन वर्षीय एमसीए, एमसीए लेटरल एंट्री, एमएससी योग, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिग टेक्नोलॉजी, बी फॉमेसी लेटरल एंट्री में अकादमिक मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे। इसके अलावा एलएलबी तीन वर्षीय, एमकॉम ऑनर्स पांच वर्षीय, बी फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा लिए जाएंगे। विद्यार्थी 26 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी और शैक्षणिक और अन्य कागजात जमा कराने होंगे। जो विद्यार्थी इस दौरान जमा नहीं करा पाएंगे वे 2 जुलाई तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ करा सकते हैं।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इन विषयों में कर सकेंगे आवेदन:

सेंट्रलाइज्ड यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिदी, राजनीति शास्त्र में एमए, एमकॉम दो वर्षीय पाठ्यक्रम, एमबीए, भूगोल में एमएससी के दाखिले हो रहे हैं।

इसी प्रकार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक एमएससी मैथ, कंप्यूटर साइंस के साथ एमएससी मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बोटनी, जूलोजी, पर्यावरण विज्ञान में एमएससी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। उक्त पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी इन विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

--------------------

आइजीयू की ओर से चलाए जा रहे पाठ्यक्रम के तहत नए सत्र में दाखिला के लिए 26 जून शाम 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद पोर्टल अपने आप बंद हो जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरे फॉर्म और शैक्षणिक दस्तावेज सत्यापित कराना जरूरी है। विलंब शुल्क से बचने के लिए विद्यार्थी 28 जून तक अपने कागजात जांच करा सकते हैं।

डॉ. सतीश खुराना, कॉलेज डीन, आइजीयू

---------------

इंजीनियरिग कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया समाप्त

इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। 26 जून को काउंसिलिग के आधार पर प्राप्त मेरिट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद एक जुलाई तक फीस भर सकेंगे। इसी प्रकार बहुतकनीकी संस्थानों में 27 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा अपनी पसंद के संस्थानों का चयन कर सकते हैं। 29 जून को दूसरी काउंसिलिग का परिणाम जारी किया जाएगा। 3 जुलाई तक फीस भर सकेंगे। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने स्वंय सत्यापित अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, चरित्र प्रमाण पत्र, तीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और गैप इयर है तो उसका प्रमाण पत्र देकर दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी