शहर को साफ सुथरा बनाने का काम शुरू: चिरंजीव राव

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शहर में साफ सफाई का काम जोर शोर से शुरू हो चुका है। इस बारे में सोमवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों की मीटिग लेकर जिम्मेदारी सौंपी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:19 AM (IST)
शहर को साफ सुथरा बनाने का काम शुरू: चिरंजीव राव
शहर को साफ सुथरा बनाने का काम शुरू: चिरंजीव राव

जागरण संवाददाता, रेवाडी: विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शहर में साफ सफाई का काम जोर शोर से शुरू हो चुका है। इस बारे में सोमवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों की मीटिग लेकर जिम्मेदारी सौंपी थी। कर्मचारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए शहर में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है।

विधायक ने कहा कि शहर में गंदगी बिल्कुल भी नही रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और सभी निगरानी अधिकारियों ने अपना काम संभालते हुए वार्डों में देख-रेख करनी शुरू कर दी है। जल्द ही कूड़े की समस्या का भी समाधान करवाया जाएगा। हर वार्ड में घर-घर जाकर सही तरीके से कूड़ा उठवाया जाएगा। चिरंजीव राव ने बताया कि किसी को भी साफ सफाई की समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 1800-12372-2500 पर संपर्क करें। सभी अपना काम तरीके से करें किसी की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार से वह गांवों में अपना धन्यवादी दौरा शुरू करेंगे तथा इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को गांव सहारनवास, लाधुवास अहीर, बालावास अहीर, लाखनौर, बूढ़पुर, बालावास जमापुर, किशनगढ़, गिदोखर, कालूवास, खड़गवास, चांदावास व हजारीवास के दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

chat bot
आपका साथी