नेकी की दीवार: आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और नहीं है तो यहां से लें

आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और नहीं है तो यहां से लें। यह अनूठा संदेश दे रही है नेकी की दीवार। यह दीवार उन लोगों से लेती है जिनके पास अधिकता है और उन लोगों को देने का काम कर रही है जिनको जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 10:44 PM (IST)
नेकी की दीवार: आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और नहीं है तो यहां से लें
नेकी की दीवार: आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और नहीं है तो यहां से लें

सवांद सहयोगी, धारूहेड़ा: आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और नहीं है तो यहां से लें। यह अनूठा संदेश दे रही है नेकी की दीवार। यह दीवार उन लोगों से लेती है जिनके पास अधिकता है और उन लोगों को देने का काम कर रही है जिनको जरूरत है। धारूहेड़ा में बुजुर्गों के संगठन की यह पहल एक मददगार कदम साबित हो रही है जिससे बहुत से जरूरतमंदों की जरूरतें भी पूरी हो रही है।

सीनियर सिटीजन क्लब की अनूठी शुरूआत: धारूहेड़ा में सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से करीब तीन माह पूर्व एक अनूठी शुरूआत की गई। बुजुर्गों के इस क्लब को महसूस हुआ कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है। वहीं ऐसे भी बहुत लोग हैं, जिनके पास अतिरिक्त कपड़ों की अधिकता है और उन्हें समझ नहीं आता कि वे अपने पुराने कपड़ों को लेकर कहां जाए। इन दोनों ही तरह के लोगों को उचित प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए क्लब की ओर से नेकी की दीवार एक पहल की तरह शुरू की गई। नंदरामपुर बास रोड पर बिजली बोर्ड कार्यालय के निकट नेकी की दीवार बनाई गई तथा टीनशेड लगाकर वहां पूरी व्यवस्था की गई। नेकी की दीवार पर संदेश दिया गया है कि जिन लोगों के पास अतिरिक्त कपड़े हैं वे अपने कपड़ें इस दीवार पर लाकर रख सकते हैं और जिनके पास कपड़े नहीं है वे यहां से कपड़े ले जा सकते हैं। क्लब के चेयरमैन रामकिशन बताते हैं कि यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा। सैकड़ों की तादाद में लोग यहां पर अपने घरों से कपड़े लाकर रख चुके हैं वहीं सैकड़ों जरूरतमंद लोग व परिवार यहां से कपड़े लेकर भी जा चुके हैं। क्लब के सदस्य लगातार यहां अपनी सेवाएं देते हैं तथा लोगों के घरों से जरूरतमंदों के लिए कपड़े भी एकत्रित करते हैं। सर्दियों में ठिठुरते लोगों के लिए नेकी की यह दीवार वाकई में एक सहारा साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी