विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

गांव हांसाका स्थित श्रीकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए जेसीबी मशीन ब्रिज लिफ्टिंग डैम रेन आदि के माडल प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:57 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जासं, रेवाड़ी: गांव हांसाका स्थित श्रीकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए जेसीबी मशीन, ब्रिज लिफ्टिंग, डैम, रेन आदि के माडल प्रस्तुत किए। सम्राट अस्पताल से डा. दिनेश और डा. एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में अहम साबित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निदेशक सुरेश कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में बाल महोत्सव के विजेता सम्मानित

जासं, रेवाड़ी: गढ़ी बोलनी रोड स्थित आरपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित हुए बाल महोत्सव के विजेताओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। आरपीएस ग्रुप आफ एजुकेशन की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्रा वान्या ने द्रोपदी चीर हरण संवाद को प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य प्रीति लांबा ने अध्ययन के साथ ही जिले स्तर पर नृत्य, कला, रंगमंच आदि में विशेष उपलब्धि को अति उत्तम बताया तथा अभिभावकों को ऐसी गतिविधियों में अपने बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। सामाजिक सद्भाव मंच की बैठक 12 को

जासं, रेवाड़ी: सामाजिक सद्भाव मंच की ओर से सेक्टर तीन स्थित मंच कार्यालय में 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष डा. कंवर सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक में सामाजिक सद्भाव मंच में महिलाओं की भागीदारी हेतु महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने मंच के सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित

संस, भिवाड़ी: श्रीराम पिस्टंस एंड रिग्स लिमिटेड पथरेड़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए भिवाड़ी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस दौरान 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्रीराम पिस्टंस एंड रिग्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (आइआर एंड एडमिन) दिलीप तिवारी, सेफ्टी विभागाध्यक्ष्ज्ञ ऋषि शर्मा, प्रबंधक राजेश चौधरी और भिवाड़ी ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक दिलीप तिवारी बताया कि कंपनी में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर आज से

संस, कोसली: स्थानीय बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ की ओर से आंखों की निश्शुल्क जांच और आपरेशन के लिए 10 से 20 दिसंबर तक पंजीकरण किया जाएगा। वहीं आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का आपरेशन कोसली के लांबा आई अस्पताल में कराया जाएगा। मरीजों को दवाईयां भी निश्शुल्क दी जाएंगी। बाबा मुक्तेश्वरपुरी आदर्श सोसायटी के सचिव गुरुदत्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सोसायटी के कार्यालय में आकर पंजीकरण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी