करें पानी की बचत, आज से शुरू होगी राशनिग

गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत भी होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 05:48 PM (IST)
करें पानी की बचत, आज से शुरू होगी राशनिग
करें पानी की बचत, आज से शुरू होगी राशनिग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत भी होने लगी है। नहर के आने में अभी समय है तथा शहर में पेयजल की किल्लत से बचने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शैड्यूल बनाया गया है। 10 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। विभाग ने लोगों से भी पानी की बचत करने की अपील की है। 21 दिन बाद आता है अब नहर में पानी

शहर की पेयजल आपूर्ति नहरी पानी पर निर्भर है। गांव कालाका में बनाए गए वाटर टैंकों से शहर में पेयजल की आपूर्ति होती है तथा टैंकों में नहर के जरिए पानी पहुंचता है। गर्मी शुरू होने के कारण पानी की खपत भी बढ़ी है। अभी नहर आने में काफी समय है तथा लॉकडाउन के दौरान शहर को पेयजल संकट से बचाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग द्वारा शुक्रवार से पानी की राशनिग शुरू कर दी जाएगी, जो नहर आने तक जारी रहेगी। यहां बता देना जरूरी है कि पहले जहां नहर में 16 दिन छोड़कर 16 दिन पानी आता था वहीं अब बीते कुछ माह से 21 दिन छोड़कर 16 दिन पानी आता है। पिछली बार 13 मार्च को नहर में पानी आया था और 28 मार्च को पानी बंद हो गया था। इस हिसाब से पानी कम से कम 18 अप्रैल के बाद ही आएगा।

ऐसे होगी पानी की आपूर्ति

विभाग के अनुसार शहर में पानी की आपूर्ति के लिए दो हिस्सों में बांटा गया है। शहर के सरकुलर रोड के अंदर यानी पुराने शहर में 10 अप्रैल शुक्रवार को पानी की आपूर्ति होगी तथा यहां पर शनिावर को पानी नहीं आएगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल शनिवार को सरकुलर रोड के बाहर के हिस्से में पानी दिया जाएगा तथा शुक्रवार को यहां पानी नहीं मिलेगा। नहर में पानी आने तक इसी तरह एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति जारी रहेगी।

वर्जन..

नहर में पानी देरी से आता है। शहर में पानी की आपूर्ति बढ़ गई है जिसके चलते एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि पानी की बचत करें ताकि एक दिन सप्लाई आने पर वे दो दिन तक काम चला सकें।

-अशोक डागर, कनिष्ठ अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी