लगातार दूसरी दिन राहत, नहीं मिला कोई संक्रमित

कोरोना को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत भरी खबर मिली है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जिले में अभी तक 20266 कोविड मरीज मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:16 PM (IST)
लगातार दूसरी दिन राहत, नहीं मिला कोई संक्रमित
लगातार दूसरी दिन राहत, नहीं मिला कोई संक्रमित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोरोना को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत भरी खबर मिली है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जिले में अभी तक 20,266 कोविड मरीज मिल चुके हैं। इनमें से तीन मरीज सक्रिय हैं तथा एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। दो अपने घर पर ही आइसोलेटेड है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मंगलवार को महज 1,150 लोगों ने ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई। तमाम जागरूकता के बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। जिले में अभी तक 9,23,208 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 6,44,062 लोगों को प्रथम डोज तो 2,79,146 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया जा चुका है।

20 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन: बृहस्पतिवार को 20 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, नागरिक अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी मीरपुर, सीएचसी नाहड़, अर्बन पीएचसी कुतुबपुर, हुडा डिस्पेंसरी सेक्टर चार, गांव हांसावास, डहीना, कंवाली, कुमरोधा, गोठड़ा, औलांत, मोतला कलां, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी भाड़ावास, पीएचसी संगवाड़ी, पीएचसी गुडियानी,बीएमजी माल में वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले 00

कुल सक्रिय मामले 03

24 घंटे में टीकाकरण 1,150

अब तक कुल टीकाकरण 9,23,208 त्योहार के मौसम में कोरोना को लेकर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। अभी फिलहाल राहत है लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी है। बाजार या अन्य स्थान पर जब भी जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं। हाथों को बार-बार धोने की आदत को बनाए रखें। त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ खतरनाक हो सकती है इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

-डा. अशोक कुमार, कोविड नोडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी