सात दिवसीय विश्व शांति मेला कल से

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : दिल्ली रोड घीसानगर ढाणी स्थित सरस्वती गार्डन में 16 दिसंबर से सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:23 PM (IST)
सात दिवसीय विश्व शांति मेला कल से
सात दिवसीय विश्व शांति मेला कल से

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : दिल्ली रोड घीसानगर ढाणी स्थित सरस्वती गार्डन में 16 दिसंबर से सात दिवसीय विश्व शांति मेला का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मनोविकारों से मुक्ति के लिए मेडिटेशन कैंप के साथ स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सुबह 10 बजे और शाम को 3 बजे दो सत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में व्यसन व विकास मुक्त जीवन, राज योग, चैतन्य कुंभकरण व देवियों की झांकी, बच्चों व युवाओं के लिए आध्यात्मिक जीवन, स्वास्थ्य जांच और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन कमलेश ने बताया कि आज जहां विश्व में विज्ञान अपनी चरम सीमा पर है वहीं इंसान का जीवन कष्टमय बनता जा रहा है। शांति सुख आनंद से वंचित होता जा रहा है। इससे मनुष्य व्यसन, फैशन, प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ में नकारात्मक बातों में आकर तनाव व डिप्रेशन में उलझ गया है। परिवार टूट रहे हैं और समस्याएं बढ़ रही हैं। बीके राम¨सह ने बताया कि विश्व परिवर्तन के युग में स्व परिवर्तन से अपने परिवार, समाज को श्रेष्ठ बनाने के लिए विश्व शांति मेले में लाभ उठा सकते हैं। इसमें बच्चों से संबंधित समस्याएं व समाधान, युवाओं के समक्ष आती चुनौतियां व समाधान, नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य शिविर, जीवन यात्रा को को दर्शाती रेलगाड़ी, तनाव के कारण व निवारण आदि आकर्षण का केंद्र होंगे।

chat bot
आपका साथी