पहले मुकाबले में राइ¨जग स्टार अकादमी विजय

संस, भिवाड़ी: राइ¨जग स्टार क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अकादम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 04:40 PM (IST)
पहले मुकाबले में राइ¨जग स्टार अकादमी विजय
पहले मुकाबले में राइ¨जग स्टार अकादमी विजय

संस, भिवाड़ी: राइ¨जग स्टार क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अकादमी के संयोजक पोरस ¨सह व सह संयोजक सूरज चौधरी ने बताया कि पहला मैच राइ¨जग स्टार क्रिकेट अकादमी और दिल्ली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। राइ¨जग स्टार क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 190 रन बनाया। उसके जवाब में दिल्ली क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट होकर दस रन से मैच हार गई।

राइ¨जग स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से 70 बॉल में 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज कीशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच पैंथर स्पो‌र्ट्स क्लब और होंडा भिवाड़ी क्रिकेट क्लब के बीच में हुआ। होंडा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 135 रन बनाए जबकि पैंथर स्पो‌र्ट्स क्लब ने 18 ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पवन गौतम ने 21 बॉल में 51 रन बनाए। तीसरा मैच ओरियंट ब्लू वॉरियर्स और फाइटर क्लब रेवाड़ी के बीच में हुआ, जिसमें ओरियंट ब्लू वॉरियर्स ने पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 198 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर क्लब रेवाड़ी 20 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच ओरियंट ब्लू वायरस ने 28 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच राहुल ने 33 बॉल में 66 रन बनाए। मुख्य अतिथि भिवाड़ी स्पो‌र्ट्स क्लब के संयोजक दिनेश बेदी ने मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विजय ¨सगला, डॉक्टर भास्कर, कुलदीप, नितिन, पुनीत, दीपक, देवेंद्र, राजकुमार, संदीप, लोकेंद्र, रोहित, अशोक चौधरी, दीपक चौधरी, रेड रणधीर चौधरी, शिवम, जगदीश कालरा, अरुण भूटानी, राजीव शर्मा, हर्ष नागपाल, फतेह ¨सह, महेश शर्मा, हरीश कौशिक, बिट्टू, प्रदीप शर्मा, बृजेश, जेपी मंगल, राज सिन्हा, अंगद कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी