हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दी वरिष्ठों को विदाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 03:36 PM (IST)
हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दी वरिष्ठों को विदाई
हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दी वरिष्ठों को विदाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आरंभ हुआ कार्यक्रम समापन तक पहुंचते हुए माहौल भावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन के साथ हुआ। इसके बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने नर्सरी से अब तक छात्र जीवन का भावपूर्ण वर्णन प्रस्तुतियों के माध्यम से हम चाहे जीवन में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाएं लेकिन स्कूल में बिताए पल कभी भूल नहीं पाने का संदेश दिया। सुमित और लम्हा ने स्कूल में बिताए गए पलों की स्मृति को साझा किया। अध्यापकों और सहपाठियों के प्रति अपनी सद्भावना व्यक्त की। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कर्म करने तथा देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने तथा भाग्यवादिता से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल चेयरपर्सन कांता सचदेवा ने विद्यार्थियों को जीवन में चरित्र और अनुशासन के आधार पर सफल होकर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। स्कूल निदेशक अनिरुद्ध सचदेवा ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्ग का चुनाव करने, अहंकार छोड़कर गलतियों को स्वीकार करने से पीछे नहीं हटने तथा विषम परिस्थितियों में भी विनम्र व्यवहार से जूझने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर आभार प्रकट करते हुए उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने की हरसंभव कोशिश करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी