यादव कल्याण सभा ने किया पदक विजेता का सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : विजयवाड़ा में आयोजित जूनियर एथलेटिक प्रतियागिता में ऊंची कूद मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 05:37 PM (IST)
यादव कल्याण सभा ने किया पदक विजेता का सम्मान
यादव कल्याण सभा ने किया पदक विजेता का सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

विजयवाड़ा में आयोजित जूनियर एथलेटिक प्रतियागिता में ऊंची कूद में सबसे ऊंची छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली खिलाड़ी रुबिना यादव का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत किया गया। यादव कल्याण सभा की ओर से स्थानीय कर्नल महा¨सह मार्ग स्थित श्रीकृष्ण भवन में सभा प्रधान रामबीर यादव की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत किया गया। सभा प्रवक्ता डॉ. कंवर ¨सह यादव ने बताया की आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित नागार्जुन यूनिवर्सिटी में 16 से 20 नवंबर तक एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर एथेलेटिक प्रतियोगिता में कुमारी रुबीना यादव ने 1.81 मीटर ऊंची छलांग लगाकर अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभा के अध्यक्ष रामबीर यादव एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मण ¨सह यादव ने रुबिना यादव का स्वागत किया। सभा के संरक्षक प्रो. आरएस यादव एवं महासचिव डॉ. एलएस यादव ने उन्हें पगड़ी पहनाया। सभा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण ¨सह यादव ने रुबीना के खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने की मंगल कामना करते हुए सरकार से यथोचित सहायता प्रदान कराने के लिए प्रयास करने का आश्वासन देते हुए नकद राशि भेंट की। प्रो. रणबीर ¨सह यादव ने इस उपलब्धि को अहीरवाल क्षेत्र का गौरव बताया। डॉ. लाल¨सह यादव ने रुबीना को युवतियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए श्रीकृष्ण भवन में युवाओं के लिए विभिन्न विषयों के को¨चग सेन्टर खोलने की जानकारी दी। यादव कल्याण सभा ने रुबीना यादव के पिता राकेश यादव, मां मिथलेश यादव तथा एथेलेटिक कोच डॉ. अनिल यादव को भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी