सक्षम युवाओं की मांग पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा है कि जिले के सभी विभागों को सक्षम युवाओ की मांग पोर्टल पर डालने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:17 AM (IST)
सक्षम युवाओं की मांग पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश
सक्षम युवाओं की मांग पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा है कि जिले के सभी विभागाध्यक्ष सक्षम युवाओं की डिमांड हर महीने की 25 तारीख तक सक्षम पोर्टल पर आवश्यकता अनुसार अपलोड करें ताकि सभी सक्षम युवाओं को विभागों में डिप्लोय किया जा सकें। एडीसी राहुल हुड्डा जिला सचिवालय सभागार में सक्षम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग सक्षम युवाओं की उपस्थिति महीने की 5 तारीख तक सक्षम पोर्टल पर अपलोड करें तथा रोजगार कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में सक्षम युवाओं की डिप्लॉयमेंट 7.11 प्रतिशत से बढकर 60.91 हो गई है।

जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने सक्षम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी व ऑनलाइन सक्षम पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2499 युवाओं ने सक्षम के लिए आवेदन किया हुआ है जिनमें 917 स्नातोक्तर, 956 स्नातक, 626 बारहवीं पास युवा शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 1080 आवेदन स्वीकार कर लिए गए है जिनमें 370 स्नातोक्तर, 399 स्नातक, 311 बारहवीं पास शामिल है तथा 523 युवा सक्षम के तहत विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे है जिनमें 162 स्नातोक्तर, 327 स्नातक, 34 बारहवीं पास शामिल है। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविद्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, डीआरओ विजय यादव, यातायात प्रबंधक प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी