कोरोना योद्धा स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

सामाजिक संगठन आवाज फाउंडेशन की ओर से कोसली स्थित नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:19 AM (IST)
कोरोना योद्धा स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित
कोरोना योद्धा स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सामाजिक संगठन आवाज फाउंडेशन की ओर से कोसली स्थित नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि नागरिक अस्पताल के डॉ. सर्वजीत थापर रहे। गुरुग्राम के महासचिव रणबीर सिंह, कोसली के सरपंच बलवान सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह तूर ने सीएमओ डॉ. चितरंजन, डॉ. जयपाल, डॉ. कंचन सैनी, डॉ. नीरज, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. भूपेश यादव, डॉ. मुकेश, डॉ. विनोद, डॉ. पंकज यादव, डॉ. आशा, डॉ. मोनिका, डॉ. इंदू व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों एवं कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने वाले प्रवक्ता दुर्गा दास, तथा कोरोना से बचाव कार्यों में विशिष्ट योगदान करने वाली पंचायत समिति सदस्या नीलम को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई सेवा ने मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना महामारी जैसी आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इन योद्धाओं का सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। सीएमओ डॉ चितरंजन ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। इस मौके पर रामचंद्र रंगा, सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया, होशियार सिंह, राज सिंह, अर्जुन सिंह, रघुबीर सिंह, भगीरथ, डॉ. सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी