Haryana Police का अजब कारनामा: चोरी हुई थी बाइक, FIR में लिखा दिया ट्रक का नंबर, दोनों परेशान

चोरी की एफआइआर होने के कारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने ट्रक की पासिंग रोक दी। ट्रक मालिक अब चोरी की एफआइआर में नंबर ठीक कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 05:32 PM (IST)
Haryana Police का अजब कारनामा: चोरी हुई थी बाइक, FIR में लिखा दिया ट्रक का नंबर, दोनों परेशान
Haryana Police का अजब कारनामा: चोरी हुई थी बाइक, FIR में लिखा दिया ट्रक का नंबर, दोनों परेशान

रेवाड़ी [केके यादव]। मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में कोसली थाना पुलिस ने एफआइआर में मोटरसाइकिल की जगह ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर लिख दिए। चोरी की एफआइआर होने के कारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने ट्रक की पासिंग रोक दी। ट्रक मालिक अब चोरी की एफआइआर में नंबर ठीक कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है। थाने में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन से मदद की गुहार लगाई है।

गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का कार्य है। कुछ माह पूर्व कोसली के फ्लाइओवर के निकट से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते समय पुलिस ने गलत नंबर लिख दिए। जो गलत नंबर लिखे गए वह उनके ट्रक के है।

जब वह अपने ट्रक को पासिंग के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में लेकर गया तो पता लगा कि कोसली थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। मामला दर्ज होने के कारण आरटीए ने ट्रक की पासिंग से इंकार कर दिया। इसके बाद रमेश कुमार ने कोसली थाने में पहुंच कर इस बारे में शिकायत दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा एफआइआर में नंबर ठीक नहीं किए जाने से उनके ट्रक की न तो पासिंग हो पा रही है और न ही उसे चला पा रहे है।

दूसरी ओर मोटरसाइकिल मालिक विरेंद्र की ओर से इंश्योरेंस के लिए किया गया आवेदन भी कंपनी ने गलत नंबर बता कर रोक दिया गया है। विरेंद्र की ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को रमेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर एफआइआर में रजिस्ट्रेशन नंबर दुरुस्त कराने की गुहार लगाई है।

जगबीर सिंह (एचएचओ कोसली थाना) के मुताबिक,  एफआइआर में मोटरसाइकिल का नंबर डालते समय गलती हुई है। ट्रक मालिक ने मुझसे मुलाकात की थी। मैंने उन्हें बता दिया है कि साइबर ब्रांच में यह गलती ठीक हो जाएगी। निश्चित तौर पर जो भी खामी है उसे दुरुस्त कराया जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी