बिना पर्ची व खर्ची को युवाओं को मिल रही नौकरी : विधायक

गांव लिसाना व फिदेड़ी में रविवार को विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने रविवार को विकास कार्याें का उद्घाटन किया। विधायक ने गांव फिदेड़ी में शहीद संदीप कुमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा बाद में गांव फिदेड़ी से हांसाका के बीच बनाए गए नए लिक रोड सहित मार्केट कमेटी द्वारा निर्मित तीन सड़कों का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:36 AM (IST)
बिना पर्ची व खर्ची को युवाओं को मिल रही नौकरी : विधायक
बिना पर्ची व खर्ची को युवाओं को मिल रही नौकरी : विधायक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव लिसाना व फिदेड़ी में रविवार को विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने रविवार को विकास कार्याें का उद्घाटन किया। विधायक ने शहीद संदीप कुमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा बाद में गांव फिदेड़ी से हांसाका के बीच बनाए गए नए लिक रोड सहित मार्केट कमेटी द्वारा निर्मित तीन सड़कों का उद्घाटन किया। गांव लिसाना में उन्होंने जल वितरण योजना के तहत 521 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

विधायक ने कहा कि यह वोट की ताकत है जो जनता ने हमें दी है। भाजपा की सरकार ने जनता व सरकार के बीच के अंतर कम किया है। आज मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक सभी जनता के बीच रहकर उनकी पीड़ा को समझते हुए उनकी समस्याओं का निदान कर रहे है। मजबूत व पारदर्शी सरकार चुनने का यह परिणाम है कि आज लगभग हर क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे है। आज हरियाणा सरकार ने नौकरियों की झड़ी लगा रखी है। सक्षम युवा बिना किसी पर्ची, रिश्वत व सिफारिश के आसानी से सरकारी पाने में समर्थ है। इस अवसर पर फिदेड़ी सरपंच राजेंद्र सिंह, लिसाना सरपंच जितेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी चैयरमेन गुरदयाल नंबरदार, वंदना पोपली, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, रामगढ़ सरपंच सत्यप्रकाश, बुडानी सरपंच मुकेश, माजरा श्योराज सरपंच अजीत सिंह, खलीलपुरी सरपंच ओमप्रकाश, किशनगढ़ सरपंच जयभगवान, घासेड़ा सरपंच कृष्ण कुमार, गंगायचा अहीर सरपंच राजबीर नंबरदार, बीकानेर सरपंच कर्ण सिंह, नरेश कुमार, पूर्व सरपंच श्योनारायण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी