नागरिक अस्पताल का होगा विस्तार

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल का भवन काफी छोटा पड़ने लगा है और यह भीड़भाड़ वाली जगह पर है जिसके चलते मरीजों को यहां पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल का भवन काफी छोटा पड़ने लगा है और यह भीड़भाड़ वाली जगह पर है जिसके चलते मरीजों को यहां पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:48 PM (IST)
नागरिक अस्पताल का होगा विस्तार
नागरिक अस्पताल का होगा विस्तार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल का भवन काफी छोटा पड़ने लगा है और यह भीड़भाड़ वाली जगह पर है, जिसके चलते मरीजों को यहां पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नागरिक अस्पताल को 200 बेड की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब शीघ्र ही इसका नया भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए शहर में ही जमीन की तलाश की जा रही है।

डा. बनवारीलाल सोमवार को नागरिक अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी में अब तक 93 हजार 178 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भारत रत्न बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर की जंयती तक चलने वाले टीका उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवाएं। सहकारिता मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने व एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील की। अभी नहीं है लाकडाउन की स्थिति डा. बनवारी लाल ने टीका लगवाने वाले लोगों से अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल हरियाणा में लाकडाउन लगाने जैसी स्थिति नहीं है। यहां के लोग जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर किसी एक विशेष जाति व समाज के नहीं बल्कि सभी के थे। अस्पताल में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भर्ती की पहल की जा चुकी है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुशील माही, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार, डा. विशाल राव, डा. दीपक वर्मा, डा. एके रंगा उपस्थित थे।

-------------------

मंत्री आए तो स्ट्रेचर पर चादर और सैनिटाइजर की सुविधा आम दिनों में नागरिक अस्पताल के मुख्यद्वार पर रखे गए स्ट्रेचर बेहद बुरी हालत में होते थे। सोमवार को इन स्ट्रेचर पर न केवल चादर बिछाई गई थी बल्कि बिना मास्क अस्पताल में आने वालों को मास्क भी वितरित किए जा रहे थे। इसी प्रकार हाथों को सैनिटाइज कराने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी।

chat bot
आपका साथी