छात्राओं को पौधे बांटकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

डॉक्टर फॉर सोसायटी और रेवाड़ी आब्स गायनी सोसायटी ने संयुक्त रूप से गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल रेवाड़ी में पौधरोपण किया। यहां 600 से अधिक पौधे छात्राओं को वितरित भी किए गए। सोसायटी की पदाधिकारी डॉ.सीमा मित्तल ने पौधे वितरण अवसर पर कहा कि इस पौधे को अपने घर में लगाएं तथा उससे यह सीख लें कि यह पौधा भली-भांति बढ़ेगा यदि उसे सही पानी व सही हवा व खाद मिलेगा। ऐसे ही हमारे जीवन में हमने अपने आप को अच्छे विचारों और सुसंस्कृत संस्कारों से संचित किया तो जैसे पौधा हरा भरा होकर छाया फल व हवा देगा ऐसे ही हम भी समाज में अच्छे आचरण और व्यवहार सीखने से चमकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत बड़ी जरूरत है न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 06:42 AM (IST)
छात्राओं को पौधे बांटकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
छात्राओं को पौधे बांटकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : डॉक्टर फॉर सोसायटी और रेवाड़ी आब्स गायनी सोसायटी ने संयुक्त रूप से गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल रेवाड़ी में पौधरोपण किया। यहां 600 से अधिक पौधे छात्राओं को वितरित भी किए गए। सोसायटी की पदाधिकारी डॉ. सीमा मित्तल ने पौधे वितरण अवसर पर कहा कि इस पौधे को अपने घर में लगाएं तथा उससे यह सीख लें कि यह पौधा भली-भांति बढ़ेगा यदि उसे सही पानी व सही हवा व खाद मिलेगा। ऐसे ही हमारे जीवन में हमने अपने आप को अच्छे विचारों और सुसंस्कृत संस्कारों से संचित किया तो जैसे पौधा हरा भरा होकर छाया, फल व हवा देगा ऐसे ही हम भी समाज में अच्छे आचरण और व्यवहार सीखने से चमकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत बड़ी जरूरत है नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब ग्लोबल वार्मिंग अपनी चरम सीमा पर होगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी ईश्वर सिंह, सविता मदान, धनपति, सुनीता, सुमन, पूनम, महेश कुमार, सोसायटी की पदाधिकारी डॉ. उषा सचदेवा, डॉ. मित्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी