कुलदीप को मिला मौलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला

गांव पूंनसिका निवासी कुलदीप यादव का मेडिकल कालेज में दाखिला होने पर परिजनों ने बधाई दी है। कुलदीप यादव ने नीट की परीक्षा में समान्य वर्ग में 330वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 57वीं रैंक हासिल की थी। काउंस¨लग के बाद उनका दाखिला दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में हो गया है। कुलदीप शुरू से पढाई में प्रतिभाशाली रहा है उसने दसवीं स्तर पर एनटीएसई की परीक्षा उतीर्ण की है तथा बारहवीं स्तर पर किशोर वैज्ञानिक व एम्स की परीक्षा में भी सराहनीय प्रदर्शन कर चुका है। कुलदीप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों, दादा हीरा¨सह, दादी प्रेमवती व माता नमीता देवी को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 09:21 PM (IST)
कुलदीप को मिला मौलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला
कुलदीप को मिला मौलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव पुंसिका निवासी कुलदीप यादव का दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला हुआ है। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से होनहार छात्र को सम्मानित भी किया गया। कुलदीप यादव ने नीट की परीक्षा में समान्य वर्ग में 330वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 57वीं रैंक हासिल की थी। काउंस¨लग के बाद उनका दाखिला दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में हो गया है। आरंभ से ही पढ़ाई में कुशाग्र कुलदीप ने दसवीं कक्षा में ही एनटीएसई की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा बारहवीं स्तर पर किशोर वैज्ञानिक व एम्स की परीक्षा में भी सराहनीय प्रदर्शन किया था। कुलदीप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों, दादा हीरा ¨सह, दादी प्रेमवती, पिता जयंत यादव व माता नमीता देवी को दिया है।

chat bot
आपका साथी