मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सेक्टर एक मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 08:56 PM (IST)
मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ
मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सेक्टर एक मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने इस सेंटर का उद्घाटन करते हुए मीडिया कर्मियों के लिए उपयोगी बताया। उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ उपायुक्त प्रदीप दहिया का आधुनिक मीडिया सेंटर स्थापित करने पर आभार प्रकट किया। कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इस स्तंभ को सशक्त बनाने एवं सुविधाएं प्रदान करने का काम सरकार ने किया है। प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर स्थापित करके सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राह को आसान किया है। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी जेपी ¨सह ने सभी का आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर नगराधीश डॉ. वीरेंद्र ¨सह, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला, जिला भाजपा महामंत्री प्रीतम चैहान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी