वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

राजस्थान पुलिस के खिलाफ वकीलों ने दायर की याचिका, वकीलों के साथ मारपीट का मामला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 07:05 PM (IST)
वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : भिवाड़ी के फूलबाग थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वकीलों ने बुधवार को भी लगातार वर्क सस्पेंड रखा और कोर्ट परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया। दूसरी ओर पंजाब एवं हरियाणा बार कोंसिल की ओर से भी 25 मई को पंजाब व हरियाणा में वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो विभिन्न बार एसोसिएशन के सदस्य 25 मई को अलवर में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिला बार एसोसिएशन की ओर से राजस्थान सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसमें वकीलों के साथ मारपीट करने के आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देने की मांग की गई है। याचिका पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है। इसके अलावा पंजाब एवं हरियाणा बार कोंसिल ने 25 मई को पूरे पंजाब व हरियाणा में वकीलों के वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान र¨वद्र यादव ने कहा कि 25 मई को सभी वकील अलवर के लिए कूच करेंगे। वकील फूलबाग थाना पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी मांग पर अडिग है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर रेंज के द्वारा जांच अमल में लाई गई थी। इस जांच की रिपोर्ट वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से जाकर प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वकीलों का विरोध प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजस्थान सरकार से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष र¨वद्र यादव के साथ रविदास कौशिक, त्रिलोक चंद तोंगड, सतीश डागर,सुरेश यादव, अजय कलाका, राजेंद्र, नरेश यादव, अमर, अमरजीत सोनी व सुजान ¨सह यादव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी