न्यायाधीश ने किया आस्था कुंज का औचक निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बतरा ने आस्था कुंज का औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 08:56 PM (IST)
न्यायाधीश ने किया आस्था कुंज का औचक निरीक्षण
न्यायाधीश ने किया आस्था कुंज का औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बतरा ने आस्था कुंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीजेएम कीर्ति जैन भी थे। न्यायाधीश मनीषा बतरा व कीर्ति जैन ने निरीक्षण के दौरान आस्था कुंज में रह रहे बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। बच्चों को अलग-अलग बुलाकर भी बातचीत की गई। हालांकि किसी भी तरह की शिकायत बच्चों की तरफ से नहीं मिली। न्यायाधीश ने आस्था कुंज की अधीक्षक मुग्धा यादव को कहा कि वे बच्चों की सुरक्षा व उनके रहन सहन का विशेष ध्यान रखें और उनको किसी भी तरह की परेशानी न आने दें। अधीक्षक मुग्धा यादव ने बताया कि बच्चों की देखरेख के लिए विशेष सक्रियता बरती जाती है और भोजन व अन्य व्यवस्था को लेकर भी स्टॉफ को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वृद्धाश्रम का भी किया निरीक्षण

न्यायाधीश ने आस्था कुंज परिसर में ही चल रहे वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बुजुर्गों से मुलाकात करके उनसे भी पूछा गया कि कोई परेशानी तो नहीं। निरीक्षण के दौरान ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नजर वृद्धाश्रम की एक जर्जर दीवार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत मौजूद अधिकारियों को कहा कि इस दीवार के पास रहने से वृद्धों को खतरा है। इसको ठीक कराया जाए। वहीं न्यायाधीश को जानकारी दी गई कि वृद्धाश्रम की नई बि¨ल्डग बन रही है तथा आश्रम को शीघ्र ही नई बि¨ल्डग में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों और वृद्धों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट आनंद कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि एवं परिविक्षा अधिकारी रेखा यादव, वृद्धाश्रम इंचार्ज नरेंद्र कुमार, अजमेर गोदारा, सुभाष आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी