आइटीबीपी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस

28वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जाटूसाना की ओर से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:50 PM (IST)
आइटीबीपी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस
आइटीबीपी ने मनाया पुलिस शहीद दिवस

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: 28वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जाटूसाना की ओर से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। वाहिनी के कमांडिग आफिसर सुरेश कुमार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पदाधिकारियों के नाम सुनाए तथा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में शहीद हुए नौ पदाधिकारियों के गृह नगर में स्थित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा शहीद पदाधिकारियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उन्हें देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया। सब्जी खरीद रहे व्यक्ति से बैग छीना

संस, धारूहेड़ा: आजाद नगर निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसकी पत्नी मुनेश देवी के साथ सब्जी खरीद रहे थे। उनके साथ दो-तीन अन्य लोग भी खड़े हुए थे। अशोक कुमार ने अपने हाथ में थैला पकड़ा हुआ था। उन्होंने सब्जी वाले से 500 रुपये देने के लिए पर्स निकाला था। इसी दौरान वहां खड़े एक बदमाश ने पर्स छीन लिया और भाग गया। पर्स में पांच हजार रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस और अन्य कागजात थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है।

पदक विजेता छात्रों को दी बधाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आरडीएस पब्लिक ग‌र्ल्स कालेज की छात्रा मिताली सैनी ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय की छात्रा ने क्वान कीडो इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था, जिसके लिए गत दिनों आइजीयू मीरपुर में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया था। वहीं शुक्रवार को महाविद्यालय में प्राचार्य प्रमोद यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो. चंद्रकला, आचार्य रामतीर्थ, प्रो. संगीता, प्रशिक्षक दीपचंद यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी