देर से ही सही, जागा प्रशासन: बनाया अलग से गेट

सेक्टर 18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्रावास में बनाए गए कोविड सेंटर के लिए अब अलग से गेट बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
देर से ही सही, जागा प्रशासन: बनाया अलग से गेट
देर से ही सही, जागा प्रशासन: बनाया अलग से गेट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सेक्टर 18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्रावास में बनाए गए कोविड सेंटर में आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने आखिरकार अलग से गेट का निर्माण करा ही दिया। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से 4 सितंबर से परीक्षाएं आरंभ होने से पहले कई बार उपायुक्त से लेकर उपमंडल अधिकारी और लोक निर्माण विभाग तक के अधिकारियों से पत्राचार व मौखिक आग्रह किया गया था। इसके पश्चात अब करीब एक माह बाद कोविड सेंटर में आवागमन के लिए अलग से रास्ता बना दिया गया है। अब कोविड सेंटर में आवागमन करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सैंपल देने आने वाले लोगों को राजकीय महिला महाविद्यालय के गेट से आने की जरूरत नहीं है। छात्रावास के गेट से लेकर सामने खाली जगह से होते हुए चारदीवारी को तोड़कर नया रास्ता बनाया गया है ताकि महाविद्यालय की गतिविधियों को प्रभावित नहीं हो पाएं। महाविद्यालय करा रहा तारबंदी छात्रावास में आवागमन के लिए अलग से गेट बनाने से ही काम नहीं चलेगा। यहां आने वाले लोग सैंपल देने के लिए पंजीकरण कराने के बाद नंबर नहीं आने तक महाविद्यालय परिसर में इधर-उधर घूमते हैं। इन्हें रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में छात्राओं और स्टाफ सदस्यों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे बचाव के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से तारबंदी की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से बजट नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ने के बाद महाविद्यालय की ओर से छात्रावास से लेकर नए गेट तक करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर तारबंदी कर महाविद्यालय की ओर आवागमन का रास्ता रोकने का काम शुरू किया गया है। अगले माह से कक्षाएं भी आरंभ होने की उम्मीद अभी परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं तो नए सत्र के दाखिले भी चल रहे हैं। अक्टूबर में नियमित रूप से कक्षाएं आरंभ होने की उम्मीद है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं। दैनिक जागरण ने उठाया था मुद्दा महाविद्यालय की इस समस्या को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार का कहना है कि हम अपने स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। छात्राओं को भी छात्रावास की ओर जाने से रोकने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं।

chat bot
आपका साथी