घोषणा-पत्र के वायदों पर अमल करें सरकार

जासं, रेवाड़ी : शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी की जिला इकाई की बैठक बृहस्पतिवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 07:08 PM (IST)
घोषणा-पत्र के वायदों पर अमल करें सरकार
घोषणा-पत्र के वायदों पर अमल करें सरकार

जासं, रेवाड़ी : शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी की जिला इकाई की बैठक बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में विभाग के कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले घोषणा पत्र में जिन मांगों को शामिल किया था उनमें से अधिकांश पर कोई अमल नहीं किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के उपप्रधान ब्रह्मप्रकाश यादव एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के जिला प्रधान संजय कुमार भटसाना ने कहा कि विभाग के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर लामबंद है बावजूद इसके सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में कर्मचारियों की इन मांगों को लेकर ठोस कदम उठाते हुए इनको पूरा करने का आश्वासन दिया था बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को शिक्षा मंत्री के साथ हुई प्रतिनिधिमंडल की वार्ता भी पूरी तरह से सकारात्मक रही है जिसमें पंजाब के समान वेतन सहित अन्य घोषणा-पत्र के वायदों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई है इसलिए सरकार इस मामले में जल्द निर्णय लेते हुए अमल प्रारंभ करें। इस अवसर इंद्रजीत ¨सह, राजकुमार, महिपाल ¨सह, राजपाल, महावीर ¨सह, हमेंद्र ¨सह, गीता देवी, सुमित्रा देवी, शीला, मीनाक्षी एवं सीमा देवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी