अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित पांच की मौत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़कों में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में मारी गई महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डंपर ने युवकों को कुचला कोसली बाईपास पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि जिला झज्जर के गांव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 07:39 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित पांच की मौत
अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित पांच की मौत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़कों में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। डंपर ने युवकों को कुचला

कोसली बाईपास पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि जिला झज्जर के गांव छपार निवासी सुलेश व संजीव मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोसली बाईपास से जा रहे थे। एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सुलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कोसली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रोहतक पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया। रोहतक ले जाते समय संजीव की भी मौत हो गई। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। दो भाईयों को कार ने मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि बावल के मोहल्ला गुजरान चौक निवासी 21 वर्षीय राहुल अपने भाई सचिन के साथ स्कूटी पर सवार होकर बावल से झाबुआ की ओर जा रहे थे। झाबुआ रोड पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी स्कूटी को साइड मार दी, जिस कारण संतुलन बिगड़ गया तथा सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे के में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो गाड़ियों की टक्कर में महिला की मौत

पुलिस ने बताया कि बावल पावर हाउस के निकट एक इयोन कार चालक अपनी गाड़ी को पीछे मोड़ रहा था। इसी दौरान बनीपुर चौक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने इयोन कार को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों की टक्कर में सड़क किनारे पैदल जा रही गांव लोधाना निवासी 65 वर्षीय महिला कमला देवी चपेट में आ गई तथा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बावल भेज दिया तथा दोनों गाड़ी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक ने महिला को कुचला

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव मालपुरा के पास सोमवार दोपहर एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने बताया कि गांव मालपुरा के निकट उत्तर प्रदेश के जिला बदायु के गांव चितरौला निवासी 26 वर्षीय नीरज देवी सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी