युवाओं को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला के गांव चिल्हड़ में युवाओं को सेना, पुलिस व अर्धसैनिक सुरक्षा बल के लिए निश्शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को सरपंच बलराम नारा ने गांव में यूनिक डिफेंस फिजिकल फिटनेस सेंटर का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत चिल्हड़ में शामिल गांव चिल्हड, धनौरा व ठेठर भुरथल के युवा सेंटर निश्शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:19 PM (IST)
युवाओं को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देंगे पूर्व सैनिक
युवाओं को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला के गांव चिल्हड़ में युवाओं को सेना, पुलिस व अर्धसैनिक सुरक्षा बल के लिए निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को सरपंच बलराम नारा ने गांव में यूनिक डिफेंस फिजिकल फिटनेस सेंटर का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत चिल्हड़ में शामिल गांव चिल्हड, धनौरा व ठेठर भुरथल के युवा सेंटर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

सरपंच बलराम नारा ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से युवाओं के सेना व पुलिस की भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से पशु अस्पताल के निकट फिटनेस सेंटर की शुरूआत की गई है। सेंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से सेवानिवृत्त डीएसपी स्वतंत्र यादव व सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन रोशन लाल की देख-रेख में ट्रेनर र¨वद्र कुमार व सेना से सेवानिवृत्त पीटीआइ हवलदार ओमबीर ¨सह द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर में युवाओं के लिए ग्राम पंचायत की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रविवार से सेंटर की शुरूआत हो चुकी है। प्रतिदिन युवाओं को सुबह व शाम के समय पांच बजे से सात बजे तक ट्रे¨नग दी जाएगी। सभी युवा इस सेंटर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर शेर ¨सह, राजेश कुमार, मनोज कुमार व महिपाल ¨सह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी