जिला की वालीबाल टीम का चयन पांच को

जिला वालीबाल संघ की ओर से पांच दिसंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में जिला की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम का चयन सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:40 PM (IST)
जिला की वालीबाल टीम का चयन पांच को
जिला की वालीबाल टीम का चयन पांच को

जासं, रेवाड़ी: जिला वालीबाल संघ की ओर से पांच दिसंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में जिला की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम का चयन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। संघ के जिला सचिव युधिष्ठिर यादव ने बताया कि खिलाड़ी का जन्म एक जनवरी 2003 के बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी को अपने जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला की टीम में चयनित खिलाड़ी दस से 12 दिसंबर को चरखी दादरी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आज

जासं, रेवाड़ी: नवप्रेरणा संस्था की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को सेक्टर तीन स्थित गणेशीलाल धर्मशाला में सम्मान दिवस कार्यक्रम हुआ। संस्था के सदस्यों ने बताया कि रेवाड़ी चैंबर आफ कामर्स के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त यशेंद्र सिंह शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दोपहर साढे 12 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में दिव्यांगजन जिन्होंने विभिन्न रोजगार, शिक्षा, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। व्हील चेयर, सुनने वाली मशीन और कृत्रिम अंगों के लिए आवेदन और पंजीकरण किए जाएंगे। सात को नपा हाउस की बैठक

संस, धारूहेड़ा: स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को नपा हाउस की बैठक होगी। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि बैठक में दो दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें कचरे की सफाई, सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटों को सौ फीसदी चालू करवाने, पार्कों में नियमित सफाई और विकसित करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया पिछली बैठक जुलाई में हुई थी, जिसमें 40 से अधिक प्रस्ताव पास हुए थे। कुछ कार्यों के अभी भी टेंडर नहीं लग पाए हैं, जिन पर भी चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी