डिप्लोमा इंजीनियरों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था प्रभावित

बिजली निगम के डिप्लोमा इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। सुबह से अपने मोबाइल फोन बंद कर हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एचएसइबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व निर्धारित आंदोलन के पांचवें चरण में दो दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं। जिला करीब तीन दर्जन डिप्लोमा इंजीनियर हड़ताल में शामिल हुए। इससे कई जगह बि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:35 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियरों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था प्रभावित
डिप्लोमा इंजीनियरों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था प्रभावित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बिजली निगम के डिप्लोमा इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। सुबह से अपने मोबाइल फोन बंद कर हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एचएसइबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व निर्धारित आंदोलन के पांचवें चरण में दो दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं। जिला करीब तीन दर्जन डिप्लोमा इंजीनियर हड़ताल में शामिल हुए। इससे कई जगह बिजली के ब्रेकडाउन से मरम्मत कार्य प्रभावित हुए। हरियाणा डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन सर्कल यूनिट रेवाड़ी के प्रधान सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में अधीक्षक अभियंता कार्यालय के सामने बैठकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हड़ताल में उपमंडल अधिकारी धारूहेड़ा एसडीओ, सीडीसी लियाकत अली, बुड़ौली उपमंडल अधिकारी राजकुमार, पाल्हावास उपमंडल अधिकारी राजेंद्र कुमार, सभी कनिष्ठ अभियंता, फोरमैन, लाइनमैन आदि ने भी भाग लिया। इस दौरान जेइ सुरेंद्र कुमार, ईश्वर ¨सह, हरिप्रकाश, सुनील कुमार, पवन कुमार, विक्रम ¨सह, राजबीर, सतीश कुमार, धीरज यादव, नरेंद्र कुमार, दिलबाग ¨सह, विकास यादव, योगेश यादव, गजे ¨सह, महेश कुमार, खेमचंद, रामौतार, बलजीत, इंद्रजीत, नीरज, रमेश कुमार, अशोक कुमार, सोहनलाल, दर्शन ¨सह, चाननमल, हरिओम आदि ने धरने को संबोधित किया। हड़ताल के दौरान इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ के विद्यानंद, उपाध्यक्ष राकेश कुमार भी समर्थन देने पहुंचे। पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग:

एसोसिएशन के उपप्रधान पवन कुमार, सचिव ईश्वर ¨सह, संयुक्त सचिव महेश कुमार आदि ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में जेई से एसडीओ का पदोन्नति कोटा 35 फीसद से बढ़ाकर अन्य विभागों की तरह 50 फीसद किया जाए, जेई को टाइम बाउंड स्केल दिया जाए। इसके तहत जेई की निर्धारित अवधि पूरा करने के बाद पदोन्नति नहीं होती है तो उसके एवज में एसडीओ का वेतन लाभ दिया जाए, अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में जेई का वेतन बहुत कम है उसे बढ़ाया जाए, निगम में पदों का कार्य दबाव के हिसाब से सृजन करने आदि प्रमुख हैं। आज भी प्रभावित हो सकती है बिजली आपूर्ति :

हड़ताल के कारण 25 सितंबर को भी बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। जेई सुनील कुमार का कहना है कि जेई निगम की प्रमुख रीढ़ है। इनकी मांगों को सरकार माने तथा शीघ्र पूरी करे। इस मौके पर हरिप्रकाश, सुनील कुमार, पवन कुमार, विक्रम ¨सह, राजबीर, सतीश, धीरज, नरेंद्र, दिलबाग, विकास, योगेश यादव, गजे¨सह, महेश कुमार, खेमचंद, रामौतार, बलजीत, इंद्रजीत, रमेश, नीरज, अशोक कुमार, सोहनलाल, दर्शन ¨सह, गजे ¨सह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी