पटाखे चलाने के लिए सभी वार्डों में जगह तय

नगर परिषद ने दीपावली पर आतिशबाजी के लिए शहर के सभी 31 वार्डो में स्थान तय हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 08:26 PM (IST)
पटाखे चलाने के लिए सभी वार्डों में जगह तय
पटाखे चलाने के लिए सभी वार्डों में जगह तय

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : नगर परिषद ने दीपावली पर आतिशबाजी के लिए शहर के सभी 31 वार्डों में जगह निश्चित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के दृष्टिगत पीईएसओ (पेट्रोलियम एंड एचसप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन) द्वारा प्रमाणित ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए निगरानी तंत्र गठित किया है। थाना प्रभारी व एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन आतिशबाजी के लिए तय किए गए मापदंडों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कटिबद्ध है। हर वार्ड में कम से कम एक जगह पटाखे चलाने के लिए निर्धारित जगह तय कर दी है, यदि एक से अधिक जगह निश्चित करने के बारे में लोगों की मांग आई तो उदारतापूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने संस्थानों में बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताएं तथा प्रदूषण को रोकने के लिए इस मुहिम में शामिल हो।

chat bot
आपका साथी