माजरा में 150 लाख की लागत से बनेगा बूस्टिंग स्टेशन

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर समान विकास कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है। मंत्री रविवार को गांव गोलियाकी में 75 लाख की लागत से बने बूस्टिग स्टेशन और पाइप लाइन के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 04:49 PM (IST)
माजरा में 150 लाख की लागत से बनेगा बूस्टिंग स्टेशन
माजरा में 150 लाख की लागत से बनेगा बूस्टिंग स्टेशन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर समान विकास कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है। मंत्री रविवार को गांव गोलियाकी में 75 लाख की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन और पाइप लाइन के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने गांव माजरा में मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति का अनावरण भी किया और 150 लाख रुपये से बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास और 26 लाख की लागत से तैयार ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। जनस्वास्थ्य मंत्री ने गांव गोलियाकी में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और गांव में विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। बावल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव ऐसा नही है जहां विकास कार्य नहीं हुआ हो या विकास कार्य नहीं चल रहा हो। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों व फिरनियों को पक्का करने का कार्य तेजी से करवाया गया है

उन्होंने कहा कि पेयजल की जो योजनाएं बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई गई है उनके पूरा होने पर आने वाले 30 वर्षो तक बावल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी महसूस नहीं होगी। प्रदेश में नहरी आधारित तथा ट्यूबवैल शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए मंजूर किये गये है तथा ट्यूबवैल व बूस्टिग स्टेशन नए स्थापित किए गए हैं तथा पाइप लाइन बिछाई गई है। इस अवसर पर नगरपालिका बावल के प्रधान अमर सिंह महलावत, दयाराम जांगिड़, ईश्वर तनेजा आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी