पर्वतारोही सुनीता चौकन का स्वागत

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में पर्वतारोही सुनीता चौकन ने शिरकत करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बाल महोत्सव में आए बच्चों व अभिभावकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री अमित यादव, हुक्म¨सह यादव, प्रियंका कुमारी, डॉ. आरके जांगड़ा आदि भी उपस्थित थे। ।जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र ¨सह ने सुनीता चौकन के साथ मेघा गुप्ता को भी सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ---------------------------

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 04:57 PM (IST)
पर्वतारोही सुनीता चौकन का स्वागत
पर्वतारोही सुनीता चौकन का स्वागत

जासं, रेवाड़ी : पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरुक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकली पर्वतारोही सुनीता चौकन का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा द्वारा जनजागरण अभियान चलाने वाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर सुनीता चौकन हरियाणा यात्रा के दौरान मंगलवार को रेवाड़ी पहुंची। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में उनका एक कदम मानवता की ओर संस्था की ओर से स्वागत किया। पदाधिकारियों ने पर्वतारोही के साथ रेवाड़ी से धारुहेड़ा साइकिल यात्रा कर लोगों को जागरुक भी किया।

पांच अक्टूबर को चंडीगढ़ से आरंभ हुई साइकिल जनचेतना यात्रा के लिए निकली पर्वतारोही सुनीता चौकन का एक कदम मानवता की ओर से संस्था संरक्षक अमित यादव, अध्यक्षा प्रियंका यादव के नेतृत्व में पगड़ी पहनाकर व पौध भेंट कर अभिनंदन किया गया। उनका राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाडरा, बाल भवन में स्वागत किया। सुनीता ने जाडरा स्कूल, बाल भवन व आशा किरण संस्था में संबोधित किया। अमित यादव व प्रियंका यादव धारूहेड़ा तक सुनीता चौकन के साथ साइकिल पर उसका हौंसला बढ़ाने के लिए साथ-साथ गए। 26 अक्टूबर को गुरुग्राम में यात्रा का समापन होगा। उनके साथ चल रहे दिल्ली निवासी मेघादास, भोपाल निवासी निहाल गुप्ता साइकिल यात्रा पर हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, शिक्षाविद राकेश भार्गव, रजनी भार्गव, जिला गणितविशेषज्ञ अशोक कुमार, उपासना गुप्ता, मेघा गुप्ता, डॉ. आरके जांगड़ा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी