चेयरमैन एसोसिएशन की जिला प्रधान बनीं अर्चना यादव

खंड खोल पंचायत समिति चेयरपर्सन अर्चना यादव को रेवाडी जिला पंचायत समिति चेयरमैन एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। इसके साथ उन्हे प्रदेशस्तरीय एसोसिएशन का सदस्य भी चुना गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश एसोसिएशन द्वारा की गई हैं। उनकी नियुक्ति पर पूर्व जिला पार्षद डॉ. अर¨वद यादव, तजेंद्र यादव, सरपंच श्योताज ¨सह मनेठी, रामजस ठेकेदार, मास्टर लक्ष्मण ¨सह अहरोद, विनोद सितारा पंच, शेर ¨सह मनेठी, हजारी लाल पंच कोलाना ने उन्हे बधाई दी हैं। अपनी नियुक्ति पर अर्चना यादव ने कहा कि नई जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठा के निर्वहन करने का प्रयास करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:29 PM (IST)
चेयरमैन एसोसिएशन की जिला प्रधान बनीं अर्चना यादव
चेयरमैन एसोसिएशन की जिला प्रधान बनीं अर्चना यादव

संस, कुंड: खंड खोल पंचायत समिति की चेयरपर्सन अर्चना यादव को रेवाडी जिला पंचायत समिति चेयरमैन एसोसिएशन का प्रधान व प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन का सदस्य चुना गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश एसोसिएशन द्वारा की गई हैं। पूर्व जिला पार्षद डॉ. अर¨वद यादव, तजेंद्र यादव, सरपंच श्योताज ¨सह मनेठी, रामजस ठेकेदार, मास्टर लक्ष्मण ¨सह अहरोद, विनोद सितारा पंच, शेर ¨सह मनेठी, हजारी लाल पंच कोलाना ने उन्हे बधाई दी हैं। अपनी नियुक्ति पर अर्चना यादव ने कहा कि नई जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठा के निर्वहन करने का प्रयास करेंगी।

--------

माजरा में बाबा हनुमान का मेला 24 को

ससं, कुंड: पुलिस चौकी कुंड के सामने स्थित प्राचीन बाबा हनुमान मंदिर माजरा में 24 सितंबर को बाला जी मित्र मंडल एवं माजरा गांव के ग्रामीणों द्वारा बाबा हनुमान के मेले एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसमें कबड्डी ओपन डू एंड डाई, बाल कबड्डी 55 किलोग्राम वजनी, 1600 मीटर ओपन दौड़, बुजुर्गो की 200 मीटर दौड़, 8-13 व 13-13 वर्ष के लड़कों व लड़कियों की दौड़ तथा 51 रुपये से लेकर 3100 रुपये तक कुश्ती शामिल हैं।

-----------

कुंड मंडी में गणेश महोत्सव 13 से

ससं, कुंड: कुंड मंडी में 13 सितंबर से गणेश महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि जहां 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की मूर्ति का पूजन कर विराजमान किया जाएगा वहीं 14 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन आरती व प्रसाद वितरण होगा। 23 सितंबर को अनंत चर्तुदशी के अवसर पर मूर्ति अभिषेक, आरती, झांकी व विसर्जन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी