स्नातक में 26 तक होंगे फिजिकल काउंसिलिग से दाखिले

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से स्नातक की खाली सीटों को भरने के लिए अब 26 अक्टूबर तक ओपन फिजिकल काउंसिलिग की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:17 PM (IST)
स्नातक में 26 तक होंगे फिजिकल काउंसिलिग से दाखिले
स्नातक में 26 तक होंगे फिजिकल काउंसिलिग से दाखिले

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से स्नातक की खाली सीटों को भरने के लिए अब 26 अक्टूबर तक ओपन फिजिकल काउंसिलिग की जाएगी। वहीं आवेदन से वंचित विद्यार्थियों के लिए निदेशालय की ओर से पोर्टल को 25 अक्टूबर तक के लिए खोल दिया गया है। निदेशालय की तरफ से इसकी सूचना दाखिला पोर्टल पर दे दी गई है। बता दें कि निदेशालय की तरफ से स्नातक में 13 अक्टूबर को फिजिकल काउंसिलिग तथा 11 अक्टूबर को आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। अब दोबारा प्रक्रिया शुरू होने के चलते दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को ने राहत की सांस ली है।

कालेजों में खाली हैं स्नातक की 15 फीसद सीटें:

कालेजों में दो कटआफ सूची जारी होने तथा 15 दिनों तक ओपन फिजिकल काउंसिलिग चलने के बावजूद अधिकांश महाविद्यालय में 15 फीसद तक सीटें खाली रह गई थीं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई कालेजों में तो संख्या इससे भी अधिक थी। इसके चलते कालेजों की तरफ से दोबारा पोर्टल को खोलने की मांग की जा रही थी। इसके बाद निदेशालय की तरफ से पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया गया है। जिले में स्थित 18 राजकीय, सरकारी अनुदान प्राप्त और निजी महाविद्यालयों में विभिन्न कोर्सों में 10520 सीटें मौजूद हैं और इस साल 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत बढ़ने के बावजूद कालेज प्रबंधन को इन सीटों को भरना सिरदर्दी बना हुआ है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्नातक में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। जो विद्यार्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह 25 अक्टूबर तक आवेदन करके फिजिकल काउंसिलिग में शामिल हो सकते हैं।

- अभय सिंह यादव, प्राचार्य केएलपी कालेज

chat bot
आपका साथी